लालकुआं में दिलचस्प मुकाबले के बीच कांग्रेस मजबूत

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के नंबर वन तथा कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद 56 विधानसभा लाल कुआं उत्तराखंड की सभी 70 सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही है इस हॉट सीट पर अब दिलचस्प मुकाबले के आसार ने भी लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है मतदान के बाद से ही जगह-जगह राजनीतिक समीकरणों के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं फिलहाल बिंदुखत्ता से चोरगलिया तक फैले विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं में क्षेत्रवार पड़े मत एवं कांग्रेस तथा भाजपा के पक्ष में पड़े संभावित प्रतिशत मतदान की बात करें तो गौलापार तथा चोरगलिया क्षेत्र में कुल 23757 में से 17678 मत पड़े हैं इसमें बीजेपी को 55 फ़ीसदी कांग्रेस को 35% तथा अन्य के खाते में 10% मतदान होने की संभावना है बरेली रोड में 45765 मतों में से 32809 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यहां भाजपा को लगभग 58% मतदान कांग्रेस को 37% तथा अन्य के खाते में 5% मतदान जाने की संभावना है लाल कुआं में 10343 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया यहां कांग्रेस को 55% भाजपा को 30% तथा अन्य के खाते में 15 प्रतिशत मतदान जाने की संभावना है बिंदुखत्ता में 26000 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया यहां कांग्रेस को लगभग 60% मत प्राप्त होने की संभावना है जबकि भाजपा के खाते में 25% तथा अन्य खातों में 15% मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है फिलहाल इस पूर्वानुमान के तहत प्रतिशत के आधार पर मिलने वाले वोटों की गणना करें तो भाजपा को गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में 9722 बरेली रोड में 19029 लाल कुआं में 3102 तथा बिंदुखत्ता में 6500 मतों के मिलने की संभावना है ऐसे में भाजपा को मिलने वाले कुल मतों की संख्या 38353 के लगभग आंकी जा रही है क्षेत्रवार कांग्रेस को मिलने वाले वोटों की संख्या देखें तो अनुमानतः गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में 6187 बरेली रोड में 12139 लाल कुआं में 5688 तथा बिंदुखत्ता में 15600 मतों के मिलने की संभावना है ऐसे में उसको कुल मिलने वाले मतों की संख्या का पूर्वानुमान 39614 है ऐसे में पूर्वानुमान के तहत मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है तथा ऊंट किस करवट बैठेगा यह 10 मार्च को ही क्लीयर हो पाएगा इस सीट पर सर्विस मतदाताओं की संख्या भी 1077 है जो निर्णायक भूमिका निभा सकती है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अंकिता के परिजनों से घर जाकर CM धामी ने की मुलाकात,दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का दिया भरोसा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999