फ्लैट देने के नाम पर निवेशको से करोड़ों रुपए लेकर दुबई भागे पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को एसएसपी ने किया पत्राचार

खबर शेयर करें -

ठगी को लेकर अब तक की एक बड़ी खबर राजधानी दर्जनों सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि यहां पर फ्लैट दिलाने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये लेकर दुबई भागे पुष्पांजलि रिएल्मस एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिकपुलिस संगठन (इंटरपोल) से पत्रचार किया है। वहीं, आरोपितों के पासपोर्ट निरस्त करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को पत्र लिखा है।दोनों आरोपितों के खिलाफ राजपुर थाना व डालनवाला कोतवाली में अब तक सात मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। दीपक मित्तल व उसकी पत्नी पर आर्चिड पार्क व इमीनेंट हाइट्स में घर दिलाने के नाम पर निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। शनिवार को एसएसपी ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण और बयान के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से पत्रचार किया।अपना घर बनाने के लिए आरोपित ने करीब 90 निवेशकों से 40 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ितों ने इमीनेंट हाइट्स और आर्चिड पार्क नाम के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के लिए पुष्पांजलि बिल्डर्स के डायरेक्टर दीपक मित्तल को अपनी जीवनभर की कमाई सौंप दी। फ्लैट के लिए निवेशकों ने दीपक मित्तल को 35 लाख से एक करोड़ रुपये तक दिए थे। कई निवेशक ऐसे भी हैं, जिन्होंने लोन लेकर फ्लैट के लिए पैसे जमा किए। दीपक ने इन व्यक्तियों को 2017-2018 में दीपावली के समय ही फ्लैट तैयार करके देने का वादा किया था, लेकिन अब तक फ्लैट के नाम पर वहां एक ईंट भी नहीं रखी गई है। दीपक मित्तल के दुबई चले जाने की सूचना के बाद से ये निवेशक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।एसएसपी डा योगेंद्र रावत ने बताया कि आरोपित दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ 14 अक्टूबर, 2020 को लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद दोनों अब तक अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुए। दोनों को वारंट भी तामिल नहीं हो पा रहा है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यशपाल के घर में हुई चोरी बदमाशों ने पिता पुत्र को बंधक बनाकर पीटा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999