
हल्द्वानी। शहर के रोडवेज के पास स्थित तिवारी होटल में बुधवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 58 वर्षीय रेखा जुहूवाला (निवासी—हीरा डूंगरी, अल्मोड़ा) मंगलवार शाम होटल में रुकी थीं। बुधवार सुबह देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे 112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि महिला का कमरा अंदर से बंद है और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा, जहां बेड पर महिला का शव मिला।
एसपी सिटी कुमार कत्याल ने बताया कि कमरे में किसी तरह के संघर्ष या चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं मिल सकी है। यह आत्महत्या है या किसी अन्य वजह से मौत हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने स्थल से सैंपल जुटाए हैं, जबकि होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि महिला की गतिविधियों का पूरा क्रम स्पष्ट हो सके।
प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।


