अस्पताल में साली की तीमारदारी करने आए व्यक्ति की तीन दिन बाद मिली लाश, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में साली की तीमारदारी करने आए व्यक्ति की तीन दिन बाद लाश मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद बेटे ने अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, ग्राम थाला, थाना कांडा (जनपद बागेश्वर) निवासी दर्शन कुमार ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उनके पिता जुलाई 2025 में अपनी साली के इलाज के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल आए थे। इलाज के बाद 7 जुलाई को सभी परिजन घर लौट गए, लेकिन उनके पिता वापस नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम स्थापना दिवस से पहले ट्रैफिक जाम ने किया परेशान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी


दर्शन ने 8 जुलाई को हल्द्वानी पहुंचकर पिता की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। 10 जुलाई को उन्हें शांतिपुरी क्षेत्र में पिता का शव मिलने की जानकारी मिली, जो रुद्रपुर मोर्चरी में रखा गया था।


इसके बाद 22 जुलाई को दर्शन ने हल्द्वानी कोतवाली में फिर से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गोपाल राम, पुष्पा देवी, लक्ष्मण राम, दीपा देवी, नवीन चंद्र और नंदूराम पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार शिकायत और 20 अगस्त को एसएसपी से संपर्क करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, अदालत के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999