डंगोली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक गुमशुदा व्यक्ति का शव पथरिया के जंगल में मिला है। ग्राम प्रहरी ने उसकी शिनाख्त की। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन रास्ते में पैर फिसलकर खाई में गिर गया। मृतक के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी भी लिखाई थी।
डंगोली पुलिस के अनुसार रौल्याना निवासी महेश गिरी पुत्र वीर गिरी ने 24 अप्रैल को तहरीर दी। इसमें बताया कि उनका भाई लोकेश गिरी 22 अप्रैल को एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला। बारात लोहारचौरा गई थी, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचा है। उनका फोन भी नहीं लग रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चौकी डंगोली गुमशुदगी दर्ज की और जांच के लिए टीम गठित की। सूचना संभावित स्थानों में भेजी गई। पुलिस टीम थाना बैजनाथ को लेकर रौल्याना के ग्रामीणों को साथ लेकर खोजबीन में निकली। सिमखेत पथरिया जंगल में एक शव मिला। इसकी शिनाख्त लोकेश गिरी के रूप में हुई। इसके बाद शव कब्जे में लिया गया। बाद में पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।