तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में आज एक हाथी मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। वही हाथी की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग अभिलाषा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी की मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन वन विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि यह वही टसकर हाथी है, जो बीते दिनों पहले ट्रेन से कटकर घायल हो गया था और जंगल की तरफ चला गया था, जिसे वन विभाग नहीं खोज पाया और आज वह मृत पाया गया है।