महिला बॉक्सर की संदिग्ध हालात में मौत, MBPG कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी हेमा दानू।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: राज्य ने एक होनहार बॉक्सर को खो दिया है। कपकोट निवासी व हल्द्वानी MBPG कॉलेज की छात्रा हेमलता उर्फ हेमा दानू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले हेमा खटीमा में मुकाबला खेलने गई थी। मुकाबले की हार के बाद वह काफी परेशान थी। उसने हार का कारण खराब अंपारिंग बताया था। हेमा कपकोट के बड़ेत (कफलानी) की रहने वाली थी और हल्द्वानी में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हेमा एमए के दूसरे समेस्टर में थी।
बागेश्वर जिले के कफलानी नाचनी कपकोट निवासी कृपाल सिंह की 20 साल की बेटी हेमलता ने कई टूर्नामेंट में कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया था। वह एक शानदार खिलाड़ी थी। हेमलता ने 2016 में कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय मैच में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। वही 2018 में हेमा ने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मैच में रजत पदक जीता था। हेमा की मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया है। हेमा अपने ननिहाल में रहती थी जो छड़ायल में है। 10 सिंतबर को हेमा ने खटीमा में बॉक्सिंग टूर्नामेंट का फाइनल खेला था लेकिन उसे हार का सामने करना पड़ा था। हार के बाद से वह तनाव में थी। उसने रविवार को इस वजह से जहर खा लिया था। परिजनों ने हेमा को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। आरोप है कि हेमलता गलत अंपायरिंग की वजह से तनाव में थी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999