बस के ऊपर गिरा चट्टान का मलबा ,40 लोग मलबे में दबे

खबर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश में चट्टान का मलवा हरिद्वार किन्नौर रूट की बस के ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस वक्त करीब 40 लोग मलबे में दबे हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस किन्नौर जिले में मोरंग हरिद्वार रूट की है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ लगातार दरक रहे हैं और कमोबेश यही हाल उत्तराखंड का है। बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी। चट्टानों के गिरने की वजह से बस बड़े हादसे की शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें -  मंत्री बंशीधर भगत, यशपालआर्य ओर रामनगर विधायक दीवान बिष्ट सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हो गए

आइटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे का कहना है कि नेशनल हाईवे 5 पर भूस्खलन घटनास्थल पर आइटीबीपी तीन बटालियन मौजूद है। करीब 200 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पहाड़ से लगातार चट्टानें गिर रही है और टीम करीब 1 घंटे से भूस्खलन के रुकने का इंतजार कर रही है। एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी 25 जुलाई 2021 को किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। यहां पहाड़ी से चट्टानें धड़क गई थी और एक पर्यटन वाहन इनके नीचे आ गया था। हादसा इतना भयानक था की चट्टानों ने वाहन को हवा में उड़ा दिया था। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि वहां करीब 50 से 60 लोग फंसे हो सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999