देहरादून। उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ ) की बोर्ड की बैठक सोमवार को चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में संपन्न हुई। इसमें अलग अलग जिलों से 12 सदस्य सहित प्रबंध निदेशक ने भाग लिया। बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम धान खरीद को लेकर गंभीरता से चर्चा की। चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने निर्देश दिये कि किसानों को उनके घर के नजदीक ही सेंटर उपलब्ध हो जाएं। एक अक्टूबर से किसान से धान खरीद शुरू कर ली जाए। उससे पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए।
गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना हेतु गोदाम व कार्यालय खोला जाए इसको लेकर बोर्ड बैठक में सहमति बनी।अक्टूबर माह तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं। प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल,उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर सहमति बनी।पहाड़ के दूरदराज के कृषकों से मंडवा, झंगोरा, सोयाबीन, राजमा व समस्त उत्पादन खरीदने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया।जिसमें यह सभी उत्पाद खरीदे जाएंगे।
किसानों को घर पर ही उनकी उपज का मूल्य दिया जाएगा।राज्य सहकारी संघ स्वयं इस उपज को ब्रांडिंग कर बेचने का कार्य करेगा।इसके साथ ही बोर्ड बैठक में हल्दुचौड़ स्थित बंद कर दी गई सोयाबीन फैक्ट्री भूमि पर एक फन वैली वॉटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ।इसको लेकर पहले बोर्ड सदस्य टीम किसी निजी वाटर पार्क में जाकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करे।पार्क हेतु सरकार से भी वित्तीय सहायता हेतु प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही चेयरमैन मातवर सिंह रावत द्वारा निर्देश दिए गए की अगले माह 30 सितंबर से पहले (एजीएम) वार्षिक निकाय बैठक संपन्न कर ली जाए इसको लेकर बोर्ड के द्वारा भी इस पर सहमति बनी।
संपन्न हुई बोर्ड बैठक में उमेश त्रिपाठी निदेशक, निदेशक, विजय संत्री निदेशक,दीपक चुफाल निदेशक,हृदेश सिंह निदेशक,आदित्य चौहान निदेशक,शिव बहादुर सिंह निदेशक नरेंद्र सिंह निदेशक, पीतांबर राम निदेशक, श्रीमती गीता नौटियाल निदेशक श्रीमती कपिल कांता निदेशक, श्रीमती कलावती निदेशक , निदेशक,सहित प्रबंध निदेशक रविन्दरी मंद्रवाल प्रबंधक त्रिभुवन रावत उपस्थित रहे।