कोरोना का डेल्टा वैरिएंट नई चुनौती के रूप में सामने आने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जताई चिंता

खबर शेयर करें -

जिनेवा। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट नई चुनौती के रूप में सामने आने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है कि दुनियाभर से 20 जुलाई तक ग्लोबल इनीशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फलुएंजा डाटा (जीआईएसएआईडी) को 24 लाख जीनोम सीक्वेंस उपलब्ध कराए गए। इसमें से 2.20 लाख सीक्वेंस में डेल्टा की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें -  _छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लौट रहा था मिल कर्मी, हुआ हादसा,ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत


इसमें सबसे अधिक मामले भारत, चीन, रूस, इस्राइल और ब्रिटेन समेत अन्य देशों से मिले हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट इसी तरह बढ़ता रहा आने वाले कुछ समय में दुनिया में संक्त्रस्मण का प्रमुख कारक होगा।


डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत और श्रीलंका में पिछले सप्ताह नए मिलने वाले मरीजों और मौतों की संख्या में पहले की तुलना में गिरावट आई है। वहीं दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में बीते सप्ताह 8.29 लाख नए मामले सामने आए हैं और 16 हजार मौतें हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार नए मरीजों की संख्या में 16 फीसदी तो मौतों की दर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो चिंताजनक स्थिति है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999