युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा “खेल महाकुंभ 2021” का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांग जनों का खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने , 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग

खबर शेयर करें -

 युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा "खेल महाकुंभ 2021" का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांग जनों का खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने , 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इस संबंध मै जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग जिला सभागार में आयोजित की गई। मीटिंग में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रतीक जोशी ने इस कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य "ई कल्चर से पी कल्चर" यानी इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति से प्ले ग्राउंड संस्कृति है तथा इसकी और आकर्षित करने के साथ ही न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों चयन किया जाना है। निम्न संस्थाओं से उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है-- ग्राम पंचायत के बालक/बालिका, नगर पंचायत के बालक/बालिका, निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राएं, राजकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र/ छात्राएं समेत सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं छात्राओं प्रतिभाग कर सकते हैं। आयोजन चार स्तरों पर किया जाएगा यथा न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर , जिला स्तर तथा राज्य स्तर । इस खेल महाकुंभ के लिए पंजीकरण की सुविधा  न्याय पंचायत/ब्लॉक स्तर/जनपद स्तर के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, युवक एवं महिला मंगल दल के माध्यम से किया जा सकता है। राज्य स्तर के लिए चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी/ चयन समिति द्वारा चिन्हित टीम द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 

इस खेल महाकुंभ में निर्धारित 3 आयुवार्गों यथा अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 21 के लिए आयु दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को क्रमशः 14, 17 तथा 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। खेल महाकुंभ में दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकेंगे।
इस खेल महाकुंभ में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो- खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जुड़ो, हैंडबॉल तथा बास्केटबॉल कि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
न्याय पंचायत स्तर पर आयोजन संभावित 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021, विकासखंड स्तर पर संभावित 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2021, जनपद स्तर पर संभावित 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तथा राज्य स्तर पर संभावित 09 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 को आयोजित होगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन कोराना संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। कहा कि अगर संख्या अनुमान से ज्यादा रही तो प्रतियोगिता का आयोजन पालियों में करवाना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम पाटी रिंकू बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित, डीपीआरओ सुरेश बैनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी, बीडीओ चम्पावत, पाटी, अधिशासी अधिकारी बनबसा प्रियंका खर्कवाल, सी ए ओ जीडी पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की नई एस ओपी जारी, कोविड कर्फ्यू 15 जून तक प्रभावी, कुछ राहत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999