अजय टम्टा और मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि प्रमोद रौतेला द्वारा जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया।

खबर शेयर करें -


बीते सोमवार को माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि प्रमोद रौतेला द्वारा जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया।

उन्होंने आपदा से प्रभावित चम्पावत जिले के चम्पावत, लोहाघाट ,पाटी और बाराकोट विकास खण्ड के आपदा पीड़ितो से मिलकर सहानुभूति जताई ।
सेलाखोला, तिलवाड़ा थुवामौनी, सुल्ला में आपदा में जान गवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों से मिल सांत्वना दी।
सुल्ला और बाराकोट गल्ला गावँ के लगभग 60 परिवार आपदा की जद में हैं उनके पुनर्वास के लिए भूगर्भीय जांच करवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए तथा पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ।सांसद द्वारा पीड़ितो से मिलकर राहत राशि के चेक वितरित किये।

यह भी पढ़ें -  स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामारी कर देह व्यापार करवा रही महिला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे प्रमोद रौतेला ने कहा कि सरकार युद्धस्तर पर राहत कार्य कर रही है और आपदा प्रभावितों को हर सम्भव मदद देगी। उनके साथ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा चम्पावत जिले के आपदा पीड़ितो से मिले विपदा की इस घड़ी में उनके दुःख में साथ खड़े होने की बात की ।

    दौरे के बाद कल देर सायं को  सर्किट हाउस में उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीएम ओ, समेत समस्त सबंधित अधिकारियों के साथ  की जिसमें उन्होंने   राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की।  उन्होंने 

आपदा के बाद हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए। उन्होंने गल्ला गांव तथा एनएच 09 का भी सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए। जनपद में जलापूर्ति, बिजली जैसी समस्त मूलभूत आवश्यकताओं को भी शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों की तैनाती आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने तथा आपदा पीड़ितों को राहत उपलब्ध करवाने के लिए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वें सभी नोडल अधिकरियों के संपर्क में बने हुए है तथा नोडल अधिकरियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मोटाहल्दू क्षेत्र से बिना रॉयल्टी खनन सामग्री लाकर उत्तर प्रदेश को भेजी जा रही थी, वन विभाग ने ऐसा किया काम कि……

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999