किच्छा। किच्छा के थाना पुलभट्टा क्षेत्र में दो दिन पूर्व फ्लाईओवर के नीचे मिले अर्धनग्न शव का खुलासा आज उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने किया। पुलिस ने खुलासे को लेकर सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल सर्विलांस की मदद से एक संदिग्ध ट्रक को ट्रेस किया जो घटनास्थल पर अपनी लाइट बंद करके रुका था। हत्या का आरोपी उत्तर प्रदेश के नवाबगंज जिला बरेली का रहने वाला है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दो सगे भाई ट्रक चलाते थे भाई साथ में ही ट्रक क्लीनर था आपस में दोनों का लेनदेन था जिस पर भाई ने ही भाई की हत्या कर दी और
सबको पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को न्यायालय पेश किया है। एस एस पी ने खुलासे की टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है।
उधमसिंहनगर के एस एस पी ने करीब 06 टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देशन किये। पुलिस टीम द्वारा करीब 95 सीसीटीवी कैमरी का महनता में अवलोकन किया एवं मोबाईल सर्विलास आदि की मदद से एक संदिग्ध ट्रक को स किया जो उसी स्थान पर घटना स्थल में आकर रुका और अपनी लाइट बन्द की करीब 13 मिनट तक वहीं पर रहा और फिर लाइट बन्द कर सितारगंज हाईवे की ओर चला गया उक्त सीसीटीवी फुट के आगे व पीछे के सीसीटीवी मग चेक किये गये तो संदिग्ध ट्रक का रंग लाल और सामने का फन्ट सफेद बाड़ी पर BTC लिखा हुआ दिया और घटना स्थल से दुक सितारगंज की और चला गया। मृतक की शिनाख्त के लिए अथक प्रयास किये गये तो दिनांक 05-05-20023 को मृतक की शिनाख्त पन्त सिंह उर्फ साडी पुत्रमंजीत सिंह निवासी ग्राम बखानपुर थाना उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। जब मृतक के परिजनों से मृतक के विषय में जानकारी की तो पता चला कि मृतक अपने भाई गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी ग्राम खारपुर थाना नवाबगंज जिला बरेली के साथ ट्रक क्लीनर का काम करता था तथा अपने भाई के साथ ही घर से निकला था और दिनांक 01-08-2023 की रात्रि 10.00 बजे तक दोनो लालकुंआ से साथ साथ देखे गये थे। मुसक के परिजन की तहरीर पर थाना पुलवडा पर तत्काल ही FIR नं0 161-23 पाय 302 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मृतक पपेन्दर के भाई गुरदेव सिंह को कच्चा बाईपास काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया जो कही बाहर भागने की फिराक में था। अभि ने पूछता में गैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि दो भाई व 05. कहते है। गांव में उनकी काफी जमीन जायदाद थी किन्तु अधिकांश जमीन बिक चुकी है। मृतक पपेन्दर सिंह असे लाड़ी शराब पीने का आदी था जिससे अमित गुरदेव ने 50 हजार रुपये भी उधार लिये थे। पपेन्दर बार-बार अ जमीन का हिस्सा मांगकर मुझे परेशान करता था अभि के माता पिता भी पपेन्दर का साथ देते थे जिस कारण पिछले वर्षअभि गुरदेव ने अपनी मां स्वर्ण कौर को भी मार डाला था किन्तु पारिवारिक मामला होने के कारण यह बात दबा दी गयी। अभि की सारी जमीन उसके पिता मंजीत सिंह के नाम पर है वो जमीन का बटवारा नही कर रहे है. इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई, किन्तु अभियुक्त के पिता मंजीत बंटवारे की बात नहीं माने। इस पर अभि ने सबसे पहले अपने भाई पन्दरको और उसके बाद अपने पिता मंजीत को जान से मारकर सारी जमीन आववाद हड़पने की योजना बना ली। अभि ने बताया कि ट्रक ड्राइवर तो मेन्द्र को अपने साथ भी हेल्पर के रूप में रखता था अपनी मा को मारने के बाद पपेन्द्र को मारने का प्लान मैंने पहले बना लिया था इस कारण मैने उसकी शादी भी नहीं होने दी और नही उसका कोई आधार कार्ड आदि बनने दिया ताकि इसे कहीं भी मारकर फैला देने पर इसकी जल्दी से कोई पहचान न हो सके। दिनांक 01/08/2023 को में अपना ट्रक नD UPHODT-5927 को लोडकर हल्द्वानी में माल उतारने गया । वापसी में मैने और पपेन्दर ने हल्द्वानी से दबंग देशी शराब का एक हाफ व दो क्वाटर लिये लालकुआ में आने के बाद प्रकाश होटल लालकुंआ के पास हमने अपना ट्रक नO UPSODT-5927 खड़ा कर प्रकाश होटल में खाना खाया मैंने ज्यादा शराब पपेन्द्र को पिलायी जिस कारण उसे काफी नशा हो गया था। रात करीब 10-11 बजे के आस पास हम वहाँ से चल दिये । पुलभट्टा से आगे आने के बाद गोला पुल के पास मैने अपने ट्रक में रखी छुरी से पपेन्वर उर्फ लाड़ी का गला रेत दिया और फ्लाई ओवर पर गाड़ी रोककर उसके केवल अण्डलिया छोड़कर सारे कपड़े उतारकर उसे फ्लाईओवर पर फेक दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। इसके बाद में सितारगंज की ओर ट्रक लेकर गया नही बेगुक्त पुल पर मैने चाकू और उसके कपड़े फेंके और फिर नानक वाला सिसैया के पास रात भर रुका और सिकु सितारगंज की गुजरात अम्बुजा फैक्ट्री से ग्लूकोज लोडकर मैंने गाड़ी दूसरे ड्राईवरों के हाथों आगरा भिजवा दी और अपने घर वापस चला आया। मैने किसी को कुछ नहीं बताया जब कई दिन तक पपेन्द्र घर नहीं आया तो मेरे पिता और मेरे मामा मे पपेन्द्र की जानकारी मुझसे की तो मैने उनको झूठी कहानी बता दी कि वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था । इस पर परिवार के कहने पर मैं लालकुँआ थाने गया जहाँ पपेन्दर की फोटो पुलिस ने दिखाकर बताया कि पुलभट्टा थाने में उसकी बाड़ी मिली है फिर मैं वहां से फरार हो गया। अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू और मृतक के कपड़े बरामद है अभि० को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम / पता:-
गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नवाबगंज जिला बोली उ०प्र०
बरामद सामान:-
मृतक पपेन्दर सिंह की खून से सनी पैन्ट घटना में प्रयुक्त खून से सना चाकू
पुलिस टीम थाना
ST कमलेश भट्ट SO पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर
SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी बरा, SI पवन जोशी, दीपा अधिकारी
ASI सुरेश पमबोला, ASI अशोक, HC फिरोज, HC धार का० ललित चौधरी, का0 चारु पंत का इन्द्र प्रकाश, का गजेन्दर सिंह
थाना किच्छा:- का दीपक बोरा,
SOG टीम:- का0 पंकज बिनवाल, का भूपेन्द्र आर्य थे। वही टीम को एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने ढाई हजार रुपए देने की घोषणा की है।