एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच उपजा विवाद नही ले रहा थमने का नाम,कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार व पुलिस प्रशासन पर हमलावर

खबर शेयर करें -


थमने का नाम नहीं ले रहा एनएसयूआई व एबीवीपी के बीच उपजा विवाद
कांग्रेस का क्रमिक अनशन जारी, कपकोट में कांग्रेस का पुतला फूंका

बागेश्वर में एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजने से कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार व पुलिस प्रशासन पर हमलावर होती जा रही है। इसी क्रम में यूथ कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को विकास भवन तिराहे पर पुलिस प्रशासन और बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया है।


यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा की पुलिस द्वारा सत्ता के दबाव में आकर जल्दबाजी में मुकदमा कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जेल भेजा है। यह कहीं से कहीं तक न्यायोचित नहीं है। उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाने चाहिए था, किंतु उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे यह कार्यवाही एकतरफा है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर, ज़िलाध्यक्ष गोकुल परिहार, अंकुर उपाध्याय, छात्र संघ अध्यक्ष कपकोट गणेश कोरंगा, अजय कुमार, सूरज कुमार, सुनील कुमार, दिवाकर तिवारी, निकिता बाराकोटी, आशा नेगी, नेहा, प्राची कोरंगा आदि मौजूद रहे।
क्रमिक अनशन जारी, बोले—चुप नहीं बैठेंगे

यह भी पढ़ें -  वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता 16 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

बागेश्वर: एनएसयूआई की तहरीर पर अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस गुस्से में है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोकुल सिंह परिहार और संजय चन्याल क्रमिक अनशन पर बैठे, जबकि कई अन्य कार्यकर्ताओं ने धरने में शिरकत की। वहीं सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, सुनील भंडारी, कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय, गीता रावल, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे।
गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही कांग्रेसकपकोट: बीडी कैंपस परिसर में छात्रों के बीच हुए विवाद की आंच कपकोट तक पहुंच गई। अखिल भारतीय विद्या​र्थी परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकुल शाही के नेतृत्व में छात्रों ने डिग्री कॉलेज में कांग्रेस तथा एनएसयूआई का पुतला दहन किया। वहीं सभा कर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी कर रहे छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन कांग्रेस ऐसे गुंडागर्दी करने वालों का समर्थन कर रही है। प्रदेश में गुंडागर्दी को बढ़ावा देना ठीक नहीं है। इस अवसर पर रोहित आर्या, कमल शाही, ललित कोरंगा, राजू बसेड़ा, विमला मेहरा, नेहा गड़िया, रीता मेहरा, जिया शाही, मनीष शाही, वंदना गोस्वामी दिव्या गोस्वामी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999