चंपावत 21 मई
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज टनकपुर क्षेत्र के शारदा नदी के सेलानिकोट स्तिथ बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया। उन्होंने वहां के ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया को निर्देश दिए कि जो भी मजदूर नाले के उस पार फसे हुऐ है उनको जल्द ही बाहर निकाला जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुऐ कहा कि एन एच पी सी के अधिकारियों के साथ भी पहले से बातचीत कर ली जाये ताकि अगली बार जो भी मजदूर खनन क्षेत्र में खनन के लिऐ जा रहे है।उनको पानी के मूवमेंट के बारे में अवश्य बता दिया जाये जिससे आने वाले समय मे ऐसी स्तिथि उतपन्न ना हो सके। निरीक्षण के दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, डीएलएम टनकपुर मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी, चंपावत।