बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुर्इ। बैठक के दौरान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं संबंधित रेखीय विभागों के द्वारा इस योजनान्तर्गत किये गये विभिन्न कार्यकलापों आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके धरातलीय क्रियान्वयन के माध्यम से ही समाज में व्याप्त विविधिकरण को कम से कम किया जा सकता है। वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि इस महत्वाकांशी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए बेटियों को इस योजना से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करते हुए सभी रेखीय विभाग परस्पर समन्वय एवं सहयोग के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवार्इजरों आदि के माध्यम से शिक्षा से वंचित बालिकाओं को चिन्हित किया जाय, ताकि गरीब परिवार की बालिकायें भी शिक्षा, तकनीकी आदि के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर नवीन ऊॅचार्इयों को प्राप्त कर सके जिसमें धनाभाव किसी भी रूप में आड़े नहीं आने दिया जाय। साथ ही इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु गरीब छात्राओं को शिक्षा आदि के लिए प्रेरित किया जाय, तथा उनकी कांउसलिंग करायी जाय, ताकि इस योजना का लाभ छात्राओं तक पहुॅच सकें। उन्होनें यह भी निर्देश दियें कि जिन छात्राओं ने किसी कारणवश विद्यालय छोड दिया हैं एवं उनके द्वारा पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जा रहा हैं ऐसी बालिकाओं को चिन्हित कर उसके कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें विद्यालयों में पुन: प्रवेश दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को स्वरोजगार से जोडने लिए उन्हें कम्प्यूटर एजुकेशन, व्यवसायिक कोर्स हेतु आदि प्रशिक्षण देने दिया जाय, ताकि बालिकायें अपने व्यवसाय को कर सकें। उन्होने कहा कि जो महिलायें अपना स्वरोजगार करना चाहती हैं उन्हें चयनित किया जाय तथा उन्हें आंनलार्इन व डिजिटल मार्केटिंग, एप व वेबासाइट डेवलप करने आदि क्षेत्रों को फोकस करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाय, इसके लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को भी निरन्तर निगरानी करने के निर्देश दियें।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं ऐसे अभिभावक जिनके द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम योजनावार आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया है, गर्भवती महिलाओं की गोद भरार्इ कार्यक्रम आयोजन, विभिन्न विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन तथा जनपद में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत लोगो में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटको के माध्यम से प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सीडीपीओ निर्मल सिंह बसेडा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999