हल्द्वानी।
आज नगर निगम हल्द्वानी में नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें समाज मे उत्क्रष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवक व महिला मंगल दल, स्वयं सेवी संस्थाओं व महिला समूहों को सम्मानित किया गया। साथ ही यूथ क्लब को खेल सामग्री प्रदान की गई।
यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला महिला व बाल कल्याण अधिकारी ब्योमा जैन ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि आज का युवा आधुनिक युग की चकाचौंध में भटक गया है, इसे स्वामी विवेकानन्द जी के पदचिन्हों में चलने की जरूरत है । युवाओं को नशा संस्कृति से बचते हुए अपना उज्ज्वल भविष्य बनाना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेड टच गुड़ टच को सम्झना होगा, अपने को मजबूत बनाना होगा तथा अपने अधिकारों को समझना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए युवाओं को जागरूक करने का संदेश दिया और नेहरू युवा केन्द्र के उद्देश्य में प्रकाश डाला। नैब के बच्चों ने सरस्वती वंदना व एमबीपीजी व महिला डिग्री कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन-रिम्पी बिष्ट व प्रकाश बिष्ट ने किया
यहां मुकेश बेलवाल, श्याम धनिक, कनक चंद, हेम दुम्का, अनिल पांडे,, मनोज नेगी, योगेंद्र साहू, शैलेन्द्र दानू, रवि रोटी बैंक, डेंसी दुम्का, हल्दूचौड़ दीना महिला मंगल दल, सुमन अधिकारी, कमल किशोर पन्त, प्रकाश डिमरी, केडी जोशी, विक्रम सिंह, रिया पलड़िया, सोनाली, नेहा सिंह, नवनीत राणा, गो क्लीन गो ग्रीन, युवक मंगल दल धापला, योगेश जोशी, सुविधा संस्था, हल्द्वानी ऑनलाइन, धरोहर संस्था, एक समाज श्रेष्ठ समाज, वन्देमातरम, माही व जय माँ काली संस्था को सम्मानित किया गया व नेहरू युवा केन्द्र संगठन नैनीताल को सम्मानित किया गया।