धूमधाम से मनाया गया गोधाम हल्दूचौड़ में होली महोत्सव ।

खबर शेयर करें -

लालकुआ विधायक डॉ मोहन बिष्ट, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा सुरेश भट, डीआईजी क्राइम ब्रांच दयाल शरण समेत तमाम गणमान्य लोग रहे मौजूद

हल्दूचौड़ :
कुमाऊं के सबसे बड़े गौधाम श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम हल्दूचौड़ परमा में 17 मार्च की रात्रि होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आश्रम के स्थानीय तथा वृंदावन से आए कलाकारों ने होली के शानदार गीतों की प्रस्तुति कर समा बांध दिया इस दौरान राधा कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे लोगों ने फूलों की होली कर परस्पर एक दूसरे के मंगलमय जीवन की कामना की आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी

यह भी पढ़ें -  बिन्दुखत्ता में युवक को बुआ ने दिवाली के सामान की खरीदारी के लिए पैसे देने में कर दी देर,उठा डाला यह आत्मघाती कदम,परिवार में मचा कोहराम

रामेश्वर दास जी ने आए हुए सभी अतिथियों को होली महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए इसके आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसको मौजूदा समय में भी बेहद प्रासंगिक बताया उन्होंने कहा कि होली महोत्सव वास्तव में सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा सद प्रवृत्तियों के संवर्धन का प्रतीक है इस अवसर पर स्वामी गोपीनाथ, स्वामी नारद मुनि दास, स्वामी मधुसूदन दास, उपेंद्र दास, समाजसेवी शैलेंद्र दुमका, मोहन चंद्र दुर्गापाल, बाला दत्त खोलिया, भास्कर भट्ट, पीतांबर दुमका , आशु अग्रवाल,धर्मानंद खोलिया, भानु प्रताप सिंह, प्रकाश भट्ट, मनीष दास, मोहित जोशी, बंटी खोलिया, पंकज दीक्षित, पवन दीक्षित, समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999