धमाल मचा रही प्रभास की आदिपुरुष, विवादों के बाद भी फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

खबर शेयर करें -

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार विरोध चल रहा है। फिल्म के डायलॉग को लेकर दर्शक फिल्म को काफी ट्रोल कर रहे तह। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग हटा दिए। लेकिन उसके बावजूद दर्शक फिल्म से नाखुश है।


देश में जहा फिल्म विवादों के घेरे में है। तो वहीं विदेश में प्रभास की फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने अमेरिका में एक जबरदस्त एकड़ अपने नाम किया है।

अमेरिका में चला जादू
अमेरिका में प्रभास की फिल्म ने कमाल कर दिया। खबरों के मुताबिक आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के 8वें दिन ही 3 मिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव,मचा हड़कंप

अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 3 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री करने वाली चौथी फिल्म है। इससे पहले अभिनेता की तीन फिल्में तीन मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

तीन फिल्में 3 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल
इससे पहले प्रभास की बाहुबली 1 और बाहुबली 2 तीन मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा अभिनेता की फिल्म साहो ने भीअमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब आदिपुरुष भी 3 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  यहाँ मकान गिरने से मलबे में दबे 7 लोग

प्रभास ने तीन फिल्म के साथ ही रिकॉर्ड बना लिया है। अमेरिकी बॉक्स ऑफिस में मिलियन डॉलर क्लब में तीन फिल्मों की एंट्री होने पर प्रभास ने रिकॉर्ड बना दिया है।

फिल्म ने कमाए इतने करोड़
फिल्म 16 जून को रिलीज़ हुई थी। ऐसे में 9 दिन होने के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

फिल्म ने 9वें दिन 5.25 करोड़ का बिज़नेस किया। फिल्म ने टोटल 268.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्ड वड़े की बाद करे तो फिल्म ने 400 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 500 करोड़ से ऊपर का है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, गंगा पूजा में हुए लीन, लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाकर रखने की अपील की

विवादों के बीच है आदिपुरुष
मेकर्स ने आदिपुरुष के विवादित डायलॉग बदल दिए है। लेकिन उसके बावजूत दर्शक फिल्म से नाखुश है। लोग का डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और निर्देशक ओम राउत गुस्सा शांत नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999