लकड़ी के ढाबे में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

खबर शेयर करें -

दीपवाली के मौके पर त्यूणी थाना क्षेत्र की दो दुकानों में आग लग गई। हादसे से दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। हादसे से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

.
लकड़ी के ढाबे में लगी आग
घटना रविवार शाम मोरी गेट त्यूणी की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि लकड़ी के ढाबे में आग लग गई है। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  जनाक्रोश रैली को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट, SP ने पुलिस बल को किया ब्रीफ..

दुकानों में रखा समान जलकर राख
आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में लिया। आग लगने से दुकानों में रखा समान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है लकड़ी के ढाबे में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया। गनीमत रही हादसे के दौरान दुकान बंद थी। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने क्यों कहा, कोटद्वार में नहीं बन सकता मेडिकल कॉलेज?

लाखों का बताया जा रहा नुकसान

.
फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाबे में रखे हुए चार गैस सिलेंडरों को जलते हुए बाहर निकाला। जिससे आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999