कोराना वैक्सीन की पहली खुराक आगामी 3 दिन में शत प्रतिशत देने को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज जिला सभागार में चिकित्सा विभाग, बीडीओ, सीपीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा सभी ग्रास रूट पर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की।

खबर शेयर करें -

  कोराना वैक्सीन की पहली खुराक आगामी 3 दिन में शत प्रतिशत देने को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज जिला सभागार में चिकित्सा विभाग, बीडीओ, सीपीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा सभी ग्रास रूट पर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महाभियान में सभी को युद्धस्तर पर कार्य करने की जरूरत है। कहा कि जो लोग छूट गए है उनका टीकाकरण घर घर जाकर करना सुनिश्चित करें। कहा कि जो लोग कोराना वैक्सीन को लेकर भ्रांति में है उनको जाकर वैक्सीन के बारे के समझाए तथा उनको वैक्सिनेशन के प्रति जागरुक करें। उन्होंने कहा कि सभी वैक्सिनेशन टीमें समयानुसार स्पॉट पर जाकर अपनी ड्यूटी  करें। उन्होंने कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के लेट पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि वैक्सिनेशन का डाटा फील्ड करने में तकनीकी समस्या आ रही है तो, उनका विवरण ऑफलाइन माध्यम से सुरक्षित करें परन्तु किसी भी व्यक्ति को बिना वैक्सिनेशन के ना जाने दें। उन्होंने वैक्सिनेशन सेंटर पर ग्राम विकास अधिकारी/ पंचायत सचिव / ग्राम प्रधानों कि उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे मेलो आदि में वैक्सिनेशन सेंटर बनाए को प्राथमिकता दें।

उन्होंने वैक्सिनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने स्तर से राज्य स्थापना दिवस पर पुरस्कृत करने की भी बात कही।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद खंडूरी, एसीएमओ श्वेता खर्कवाल, सीईओ आरसी पुरोहित, डीपीआरओ सुरेश बैनी, सभी खंड विकास अधिकारी, वीडीओ, वीपीडीओ, सुपरवाइजर समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  इस वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999