Mtv पर होगा देश का पहला फैशन रनवे शो, चुने जाएंगे 48 मॉडल व 18 डिजाइनर

Ad
खबर शेयर करें -

एमटीवी पर जल्द शुरू होने जा रहे फैशन लाइफ स्टाइल शो कुटोर एण्ड प्रैट लाइफस्टाइल फैशन वीक का आगाज हो चुका है
दिल्ली में इसका पहला सफलतापूर्वक ऑडिशन हुआ जिसमें लगभग 500 मॉडल्स ने भाग लिया जिसका आयोजन मैजिकडस्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया गया. ऑडिशन का आयोजन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 में स्थित मशहूर बारिस क्लब में करवाया गया जिसमें बिग बॉस फेम व मशहूर रेसलर फिट इंडिया आईकॉन संग्राम सिंह
फैशन इंडस्ट्री की मशहूर सुपरमॉडल दीप्ति गुजराल व इंटरनेशनल स्टाइलिश भरत गुप्ता जोकि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के भी स्टाइलिश हैं साथ ही शो की प्रोजेक्ट हेड आकांक्षा गुप्ता व विनीत शर्मा बतौर जज उपस्थित थे
शो में अपने चयन के लिए मॉडल्स ने दिया ऑडिशन
लगभग हिंदुस्तान के लगभग सभी राज्यों से आए 500 मॉडल्स ने एम टीवी पर आने वाले फैशन लाइफस्टाइल शो हेतु अपना ऑडिशन दिया आपको बता दें एम टीवी पर बहुत ही जल्द एक शो जिसका नाम कुटोर एण्ड प्रैट लाइफस्टाइल फैशन वीक है प्रसारित होने वाला है जिसमें मॉडल के चयन हेतु दिल्ली में एक ऑडिशन का सफल आयोजन किया गया. जिसमें आए सभी मॉडल्स ने रैंप वॉक कर व अपना विवरण देकर शो में अपनी जगह बनाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें -  एसडीएम ने जनता से की यह अपील..सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नम्बर


देशभर में ऑडिशन करके चुने जाएंगे 48 मॉडल
शो के आयोजक व डायरेक्टर विनायक शर्मा व एक्सक्यूटिव को प्रोड्यूसर मोहित तिवारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मैजिकडस्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इस शो को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है तथा पूरे देश में ऑडिशन करके लगभग 48 मॉडल्स को टीवी शो में जगह दी जाएगी साथ ही उन्होंने बताया थे भारतवर्ष के अट्ठारह डिजाइनर को भी शो में लिया जा रहा है.
अपने आप में अलग तरीके का है शो मॉडल्स और डिजाइनर्स को मिलेगी भविष्य मे बेहतर उपलब्धियां

यह भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हल्द्वानी वन प्रभाग के ये अधिकारी देहरादून में किये जायेंगे सम्मानित


अभिषेक खेड़ा व भानु ने बताया कि यह अपने आप में एक अलग तरीके का शो बनाया जा रहा है जिसमें स्टेज के आगे और पीछे की वह सारी बातें जैसे मॉडल्स और डिजाइनर्स की सारी मेहनत जो आम जनता को मालूम नहीं रहती उसका प्रसारण किया जाएगा साथ ही इस तरह के प्रयास किए गए हैं जिससे कि मॉडल्स और डिजाइनर्स को भविष्य में अधिक से अधिक और बड़े मौके मिले जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया को दिखा पाए

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वंदना ने लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

शो के स्पॉन्सर्स की अगर बात करे तो अप लाइव इस शो का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है साथ ही हाईप ने इस शो में फुटवियर पार्टनर बना है साथ ही लक्मे सम्पूर्ण मैकअप और हेयरस्टाइल पार्टनर बना है वही बहुत से स्पॉन्सर्स जल्दी ही अनाउंस किए जाएंगे
*ये भी रहे मौजूद*
ऑडिशन के दौरान सुनील कुमार, संगीता पंत, विनय कुमार आदि भी मौजूद रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999