
हेमचंद्र लोहनी
भवाली स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चौकी प्रभारी उपरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा चौकी हाजा प्रांगण मे सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया ! दौराने ध्वजारोहण समस्त अधिकारी / कर्मचारी / एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे! बाद ध्वजारोहण के सराहनीय सेवा पदक हेतु नामित तथा विशिष्ठ कार्य पदक हेतु अधिकारी/ कर्मचारी गणों के नाम पढ़कर सुनाए गए! और राष्ट्रहित देश हित जनहित में शपथ ग्रहण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश का संकल्प लिया l