कुमाऊ मंडल में भी हो सकती है जी-20 की बैठक, इन दो शहरों के नाम पर चल रहा विचार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित होने वाली दो बैठकों में से एक बैठक अब कुमाऊं मंडल में हो सकती है। अभी ये दोनों बैठकें ऋषिकेश में होनी प्रस्तावित हैं।

भारत को इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इस पर केंद्र सरकार ने देश भर में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड को भी इस सम्मेलन की दो बैठकों के आयोजन की अनुमति मिली है। उत्तराखंड में ये कार्यक्रम मई व जून में होने प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें -  पांव फिसलने से खाई में जा गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

प्रदेश सरकार ने इस सम्मेलन के अंतर्गत होने वाली दोनों बैठकों को ऋषिकेश में कराने का निर्णय लिया था। सूत्रों की मानें तो सरकार इस सम्मेलन को स्थानीय संस्कार, व्यवहार, संस्कृति व खान पान के प्रसार करने का अच्छा अवसर मान रही है।

ऐसे में इसकी एक बैठक ऋषिकेश के अलावा कुमाऊं मंडल के नैनीताल अथवा रामनगर में आयोजित करने पर भी विचार चल रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999