

उधमसिंह नगर के गदरपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने अपने ही रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परेशान होकर युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
रिश्तेदार न बनाया शारीरिक संबंध का दबाव
शनिवार को युवती ने उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें युवती ने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसके रिश्तेदार ने उसका और उसके प्रेमी का वीडियो बना लिया. जिसके बाद वह अब वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. बदले में रिश्तेदार उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा है. युवती के विरोध करने पर वह उसके परिवार को सबकुछ बताने की धमकी देता है.
SSP ने SO को सौंपी जांच
पीड़िता ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. जब भी वह थाने में शिकायत करने जाती है तो वह उसे धमकाता है. पीड़िता ने कहा पुलिस उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. कानूनी कार्रवाई न होने से रिश्तेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने गदरपुर के एसओ को मामले की जांच करने आर ओपी के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.