राज्य में दिन पर दिन कोरोना के मामले अब घटते जा रहे हैं लेकिन इसका प्रकोप अभी तक सही से खत्म नहीं हुआ है लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती 45 साल से ऊपर और 18 साल से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाना है लेकिन लगातार वैक्सीन की कमी से जूझ रहे राज्य में वैक्सीन की आपूर्ति के लिए सरकार हर तरफ कदम उठा रही हैं।राज्य में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चले इसके लिए बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट से 50 हजार वैक्सीन की डोज जॉली ग्रांट पहुंचे जिससे कि आप 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन में तेजी आएगी इधर 18 प्लस वर्ग के लोगों के लिए अभी भी राज्य को केंद्र की वैक्सीन का इंतजार है जबकि राज्य सरकार ने 1.42 लाख वैक्सीन का पैसा जमा कर दिया है फिलहाल राज्य को वैक्सीन कब मिलेगी यह तस्वीर अभी साफ नहीं है।
उधर वैक्सीनेशन को लेकर ग्लोबल टेंडर में किसी भी कंपनी द्वारा टेंडर ना डालने के बाद अब सरकार कोविड-19 वैक्सीन के लिए सभी देशी-विदेशी कंपनियों से संपर्क साध रहे हैं और रूस की वैक्सीन स्पूतनिक के डिस्ट्रीब्यूटर से भी सरकार संपर्क साध रही है ग्लोबल टेंडर में कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद अब सरकार कंपनियों से सीधे संपर्क कर रही है उम्मीद है कि जल्द राज्य वैक्सीन की आपूर्ति करने में सक्षम होगा।