देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी व आरटीपीसीआर जांच की बाध्यता के चलते पर्यटकों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार 22 जून से अनलॉक घोषित कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार होटल रेस्टोरेंट के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी रियायत दे सकती है।
इन तमाम पहलुओं पर 21 जून को होने वाली बैठक में अंतिम विचार होगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी पहले ही ऐसे संकेत दे चुके थे सरकार को भी पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की चिंता है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार निर्णय लेगी।