पंखुड़ियाँ महोत्सव-2025( सीजन-15) का ग्रैंड फिनाले 20 दिसम्बर, शनिवार व 21 दिसम्बर, रविवार को हल्दूचौड़ में होगा

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़। लालकुआं
आज बुद्धवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी, जिसमें पंखुड़ियाँ महोत्सव-2025(सीजन-15) का दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 20 दिसम्बर, शनिवार को दोपहर 2 बजे से व 21 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे से आदर्श प्राथमिक पाठशाला(श्री रामलीला मैदान) मुख्य चौराहा हल्दूचौड़ में कराने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम में हल्दूचौड़ के अतिरिक्त हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बिजनोर, खटीमा, शक्तिफार्म, सितारगंज, देहरादून, पंतनगर, लालकुआं व दिल्ली के हुनरबाज अपनी अद्धभुत कला का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंखुड़ियाँ संस्था क्षेत्र के उदयीमान कलाकारों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य रही है, इसके अतिरिक्त पंखुड़ियाँ संस्था निरंतर 15 वर्ष से समाजसेवा, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स, शिक्षा, चिकित्सा, मोटिवेशनल, कैरियर काउंसलिंग, रक्तदान, नारी शक्ति सम्मान समारोह, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, कपड़े के बैग वितरण, नशा के खिलाफ अभियान, पौधा रोपण, पौधा वितरण, बाल अपराध, गौरैया संरक्षण, स्कूली बैग वितरण, निःशुल्क मार्शल आर्ट शिविर, चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच परीक्षण शिविर, चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड शिविर, आधार कार्ड कैम्प, ड़ेंगू व मलेरिया के पत्रक वितरण, स्वच्छता अभियान, कोरोना काल मे जरूरतमंदों को राशन वितरण, सेनेटाइजर, मास्क वितरण, सेनेटाइजर छिड़काव, हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, साबुन वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा वितरण, नवचेतना सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, कविता प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, ह्यूमन राइट एवं सामाजिक न्याय पर वर्कशॉप, वस्त्र दान, सेलेब्रिटियों के इंटरव्यू, जीना इसी का नाम है, ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताएं, हरेला प्रतियोगिता, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता, सुपर मॉम प्रतियोगिता, योगा प्रतियोगिता, सुपर लिटिल मॉडल, उत्तराखंड सिंगिंग स्टार, उत्तराखंड डांसिंग स्टार, लिटिल चैम्प, कुमाउनी नृत्य प्रतियोगिता, पहाड़ी टोपी प्रतियोगिता, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग, निर्धन व दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम करती आ रही है, जिसमे क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए उत्तराखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व विराट प्रतियोगिता पंखुड़ियां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सम्पूर्ण भारतवर्ष के प्रतिभागी प्रतिभाग करते है, और ऑडिशन में चयन होने के बाद सीधे ग्रांड फिनाले के महामुकाबले में महा संग्राम होता है, यहां सिर्फ एक बार ही फीस ली जाती है। जहां विजेताओं को 62,000 रुपए कुल प्रतियोगिता राशि, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व आकर्षक पुरुस्कार भी मिलते है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रतिभागी साल भर बेसब्री से इंतजार करते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मिस्टर व मिस उत्तराखंड(मॉडलिंग) प्रतियोगिता व कुमाऊनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए क्वीन ऑफ कुमाऊं (कुमाऊनी परिधान) प्रतियोगिता का सबसे मनमोहक आकर्षक होता है, जबकि वॉइस ऑफ उत्तराखंड, वॉइस ऑफ कुमाऊँ में सिंगिंग प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड की सिंगिंग आइकॉन बनने का सुनहरा अवसर मिलता है, जबकि नृत्य के हुनरबाजो के लिए सीनियर वर्ग में इंडियाज बिगेस्ट डांस, उत्तराखंड बेस्ट डांसर व लिटिल चेम्प(सोलो डांस प्रतियोगिता) सर्वश्रेष्ठ टाइटल बहुप्रतीक्षित रहते है, जिसमे बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल, क्लासिकल, अरबन, कॉन्टेम्बरी, फ्री स्टाइल, पंजाबी, राजस्थानी व उत्तराखंडी नृत्य होता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सेलिब्रेटी जज डांस इंडिया डांस व डांस प्लस फेम रिंकू जाज होंगे, जिसका सम्पूर्ण भारतवर्ष के सभी प्रतिभागी पूरा सम्मान करते है यहां हर वर्ष ग्रैंड फिनाले के लिए सर्दियों के मौसम में पूरे उत्साह व रोमांच से टकटकी लगाए रहते है। उन्होंने बताया कि 4 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए उत्तराखंड सुपर मॉडल( किड्स फैशन शो) भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार मम्मियों के लिए सुपर मॉम (सोलो डांस प्रतियोगिता) के माध्यम से उनकी छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकालने का अवसर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में सेलिब्रेटी कार्यक्रमो की धूम भी रहेगी, जिसमे सुप्रसिद्ध कुमाऊनी फिल्मी की नायिका व नृत्यांगना हर्षिता कोहली, कुमाऊनी हास्य कलाकार अमित भट्ट(मोहन दा), मिमिक्री कलाकार अनिल भटनागर, हास्य कलाकार अनिल अरोरा, सिंगर व परफॉर्मर निर्मल जोशी भी चार चांद लगाएंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष योगेश बुधलाकोटी, सचिव सुमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष नवनीत चौहान, संगठन मंत्री डॉली अग्रवाल, मार्गदर्शक कौस्तुभ चंदोला, पवन पाठक, गंगा राणा, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, नेहा बिष्ट, दीपांशु जोशी, गिरीश सिंह खाती उपस्तिथ थे।
संस्था संगठन मंत्री डॉली अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में आने का निवेदन किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999