कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला एवं उसकी दो पुत्रीयों को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

खबर शेयर करें -

संक्षिप्त विवरण:-

वादी श्री आनंद बल्लभ पुत्र पितांबर दत्त निवासी भीमताल द्वारा दिनांक 11-03- 2023 को कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी कि स्वयं की पत्नी निर्मला देवी उम्र 37 वर्ष, पुत्री हिमानी उम्र -14 वर्ष, पुत्री गीता उम्र 12 वर्ष दिनांक 9 मार्च, 2023 को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी से वापस नहीं आए हैं उनके द्वारा आस-पास काफी ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु नहीं मिलने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ.आई.आर.संख्या- 123 /2023 धारा 365 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक भाई बबीता के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें -  ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर शिक्षक पिता और दो बच्चों की मौत

पुलिस कार्यवाही:-

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल अधीनस्थों अधिकारियों को महिला एवं दोनों नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम श्री धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, महिला उपनिरीक्षक बबीता, कांस्टेबल पूरन, कांस्टेबल ललित नाथ के द्वारा घटनास्थल एवं बस स्टैंड, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के पश्चात गुमशुदा उपरोक्तओं को पुलिस टीम द्वारा तीनपानी बाईपास हल्द्वानी लालकुआं रोड से सकुशल बरामद कर गुमशुदा महिला के पिता के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  होमगार्ड स्थापना दिवस का आयोजन, सीएम धामी ने दी नई भर्तियों समेत कई अन्य सौगात, देखें यहां

पुलिस टीम

1- श्री धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी
हीरानगर,
2- महिला उपनिरीक्षक बबीता,
3- कांस्टेबल पूरन,
4- कांस्टेबल ललित नाथ

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999