
अल्मोड़ा।
गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने अल्मोड़ा जिले के बग्वाली पोखर मल्ला बाड़ी गांव के एक ही परिवार की खुशियों को पलभर में राख में बदल दिया। छुट्टियां मनाने गए इस परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला किसी तरह जान बचाने में सफल रहीं। सोमवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। गांव में मातम और सन्नाटा पसरा है।
द्वाराहाट विकासखंड की ग्राम पंचायत बाड़ी निवासी विनोद चंद्र कबडवाल (42), उनकी भाभी कमला कबडवाल (40) और सगी सालियां अनीता जोशी व सरोज जोशी इस हादसे में जिंदगी हार गईं। विनोद की पत्नी भावना कबडवाल गंभीर रूप से झुलस गईं, लेकिन बचा लिया गया। अब वे पूरे परिवार को आग की लपटों में खो देने के गम से टूट चुकी हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, यदि नाइट क्लब में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम होते, तो शायद यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था। एक ही परिवार की चार महिलाओं का यूँ अचानक चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा सदमा है।
गांव के लोग बताते हैं कि विनोद लंबे समय से दिल्ली में रहकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। छुट्टियों में घूमने के इरादे से गोवा पहुंचे थे, पर यह यात्रा उनकी ज़िंदगी की आखिरी यात्रा बन गई।
भावना कबडवाल कुछ घंटे पहले तक पति व परिजनों के साथ खुशियों की तस्वीरें खींच रही थीं, लेकिन सोमवार को दिल्ली में चार अर्थियों के सामने उनका आंसुओं से रोना हर किसी का दिल छलनी कर गया। यह हादसा उनके जीवन में एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसकी भरपाई संभव नहीं।


