इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंडित ने बद्दी एसपी चावला से कहा- युवा पीढ़ी के बचा लो साहब

खबर शेयर करें -

बद्दी। इंटक के प्रदेश अध्मयक्ष बब्लू पंडित ने एसपी बद्दी मोहित चावला से भेंट करके उनसे आग्रह किया है कि बीबीएन क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे से बचाएं। उन्होंने दो पन्नों का ज्ञापन एसपी को सौंपते हुए कहा कि बीबीएन में अवैध शराब, चिट्टे, अवैध खनन, जुए , जिस्मफरोशी और साईबर क्राईम पर शिकंजा नहीं कसा गया तो आने वाले समय में यह औद्योगिक क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र की युवा पीढ़ी और आने वाली पौध का भविष्य नशे और अपराध के बीच झूल रहा है। यहां के स्थानीय लोग ही इस क्षेत्र की बर्बादी में आहूतियां डाल रहे हैं। अगर पुलिस गंभीरता से यहां की जड़ों में पसरे अपराध को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाती तो बर्बादी तय है।

ज्ञापन में बबलू पंडित ने कहा कि बीबीएन में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से पैर पसार चुका है। आलम यह है कि सब्जी, दूध, करियाणा, हेयर ड्रैसर आदि की दुकानों के साथ साथ लोगों के घरों में शराब बिक रही है। हरियाणा और पंजाब की इस मिलावटी शराब ने लोगों को अंदर से खोखला कर दिया है और लोग असमय ही मौत का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र में भांग, चरस, अफीम, चूरा पोस्त और चिट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस नशा माफिया को स्थानीय लोगों की शह है। कई लोकल लोग इस नशे के कारोबार से जुड़े हैं और पैसों के लालच में आने वाली पीढ़ी और नई पौध को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

यह भी पढ़ें -  गंगा में डूबा 7 वर्षीय छात्र, एसडीआरएफ खोजबीन में जुटी…

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन ने पर्यावरण का विनाश करके रख दिया है और आज रत्ता, बाल्द, सरसा तथा चिकनी जैसी जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व मिटने की कगार पर है। खनन में राजनीतिक और ऊंची पैठ रखने वाले लोग संलिप्त हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पुलिस भी अब आम लोगों के चालान काटने तक सिमित है जो अपनी जरूरत के लिए नदियों से रेत बजरी लेकर आते हैं, जबकि बड़े खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती।

यह भी पढ़ें -  20 साल से अधिक उम्र का भी है बेटा तो भी मिलेगी पति- पत्नी को पेंशन…

उन्होंने कहा कि बीबीएन में जुए और सट्टे का कारोबार पैर पसार चुका है और रोजाना 8 से 10 लाख रूपये की लूट कामगारों से की जा रही है। लोगों की खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। क्षेत्र में जिस्म फरोशी का धंधा भी जोरों से चल रहा है। यहां की नामी अपार्टमेंटों व होटलों में चल रहे इस कारोबार पर नकेल कसी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  साढ़े 4 साल में भाजपा पूरे वादे करने में हुई विफल साबित- नेता प्रतिपक्ष

बीबीएन में साईवर क्राईम तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। फेसबुक पर रिक्वसेट भेजी जाती है और वीडियो कॉल करने के वहाने अश्लीलता दिखाकर लोगों को फंसाया जा रहा है और बाद में व्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठी जा रही है। ऐसे कई मामलों में युवा आत्महत्या भी कर रहे हैं जिसमें आत्महत्या के कारणों का पता ही नहीं चल पाता। एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि पुलिस समाज और क्षेत्र में फैले हर तरह के अपराध को जड़ से मिटाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। इस मौके पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, बीबीएन इंटक अध्यक्ष राज मोदगिल, युवा इंटक उपाध्यक्ष सूरज शर्मा, अक्षय चौहान व राजकुमार उपस्थित रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999