आसाम में तैनात बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के सूबेदार ने प्राण किये न्योछावर………… परिवार में मचा कोहराम………

खबर शेयर करें -

लालकुआं। भारतीय सेना की सिगनल रेजीमेंट में सेवारत सूबेदार हीरा सिंह कोरंगा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया, हीरा सिंह के दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां इंदिरानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी एवं भारतीय सेना में सिगनल रेजीमेंट में सेवारत हीरा सिंह पुत्र हयात सिंह कोरंगा 1 माह की छुट्टी में घर आया था कि देर रात्रि अचानक सीने में तेज दर्द हुआ जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हीरा ने दम तोड़ दिया, वह 3 दिन बाद अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी में आसाम जाने वाला था कि यह हादसा हो गया, हीरा के निधन से परिवार में कोहराम मचा है, हीरा का भाई भी भारतीय सेना में है जबकि पिता भी पूर्व सैनिक है।
हीरा 1 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाला था इससे पूर्व ही वह दुनिया छोड़ कर चला गया। हीरा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, दोपहर को हीरा के शव का पोस्टमार्टम किया गया, अब चित्रशिला घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा0 धनसिंह रावत ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 21 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नवनियुक्त हुयेे डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999