सिंचाई विभाग ने चलाया नहरों की सफाई का अभियान।

Ad
खबर शेयर करें -

मंगलवार से गौलावार फिडर नहर कॉलटैक्स से नहर की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा कराई गई।
अधिशासी अभियंता सिंचाई तरूण बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर वर्षाकाल से पूर्व हल्द्वानी की नहरों की सफाई कराई गई थी तांकि पानी की बराबर निकासी हो व काश्तकारों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें -  चुनाव से पहले बजरंग बली की शरण में हरीश रावत, मांगा जीत का आशीर्वाद

अब वर्षाकाल समाप्त के उपरान्त नहरों की सफाई की जा रही है। उन्होने बताया कि इस समय किसानों को ज्यादा पानी की जरूरत नही पडती है। इसलिए वर्षाकाल में नहरों में आये मलवा, कूडा-करकट आदि की सफाई व झाडी कटान का उचित समय है। उन्होने बताया कि बुधवार से गौलावार फिडर नहर की कॉलटैक्स से नवाबी रोड तक मलवा-गंदगी सफाई की गई। नहरो की सफाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग - नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जनता का सहयोग जरूरी - प्रीति प्रियदर्शनी एसएसपी।

सहायक अभियंता अमित बंसल ने बताया कि आगे सुशीला तिवारी से तीनपानी के बीच नहर की सफाई एंव झाडी कटान की जा रही है। उन्होने बताया कि लालकुऑ नहर की पूर्व में सफाई व झाडी कटान भी करा दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999