मंगलवार से गौलावार फिडर नहर कॉलटैक्स से नहर की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा कराई गई।
अधिशासी अभियंता सिंचाई तरूण बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर वर्षाकाल से पूर्व हल्द्वानी की नहरों की सफाई कराई गई थी तांकि पानी की बराबर निकासी हो व काश्तकारों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।
अब वर्षाकाल समाप्त के उपरान्त नहरों की सफाई की जा रही है। उन्होने बताया कि इस समय किसानों को ज्यादा पानी की जरूरत नही पडती है। इसलिए वर्षाकाल में नहरों में आये मलवा, कूडा-करकट आदि की सफाई व झाडी कटान का उचित समय है। उन्होने बताया कि बुधवार से गौलावार फिडर नहर की कॉलटैक्स से नवाबी रोड तक मलवा-गंदगी सफाई की गई। नहरो की सफाई आगे भी जारी रहेगी।