हल्द्वानी विकासखंड के कनिष्ठ उप प्रमुख ने कई विधानसभा के प्रधानों के हस्ताक्षर के ज्ञापन को लाल कुआं विधायक को सौपा, कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी विकासखंड के कनिष्ठ उप प्रमुख श्रीकांत पांडे द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को दिए गए तमाम ग्राम सभाओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी विकासखंड की ग्रामसभा क्रमशः हरिपुर तुलाराम, धौलाखेडा, हैडागज्जर और फत्ताबंगर विधानसभा लालकुआ का हिस्सा है, परन्तु लालकुआ के जिला पंचायत क्षेत्र “जग्गीबंगर” से यह ग्राम सभाए कट कर विधानसभा कालाढूंगी के जिला पंचायत क्षेत्र देवलचौड़ बन्दोबस्ती मे जुड़ गई है, जबकी उक्त जिला पंचायत क्षेत्र खुद में ही बहुत बड़ी है, जिस कारण जिला पंचायत की योजनाओ का लाभ इन ग्राम सभाओं को नही मिल पाता है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं-खैर के पेड़ों की तस्करी के मामले ने पकड़ा तूल, “काग्रेंस ने उठाई जांच की मांग

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सभी जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सभा क्षेत्र का परिसीमन एवं पुनर्गठन का कार्य किया जा रहा है, इसी दौरान गलत रूप से जुड़ गई उक्त ग्राम सभाओं के परिसीमन की विसंगति को दूर करते हुए उक्त ग्राम सभाओं को पुनः लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जिला पंचायत क्षेत्र से जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू करवाऐ। इस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तत्काल उक्त परिसीमन की विसंगति को दूर कराने का उन्हें आश्वासन दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999