कुमाऊं मंडल दीपक रावत अपने जनपद चम्पावत के भ्रमण कार्यक्रम में शुक्रवार देर सायं पहुंचे

खबर शेयर करें -
        मंडलायुक्त, कुमाऊं मंडल श्री दीपक रावत अपने जनपद चम्पावत के भ्रमण कार्यक्रम में शुक्रवार देर सायं पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद श्री रावत को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई।

इसके बाद श्री रावत कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय समेत समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ वाले बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़चढकर हिस्सा लेने की अपील की। तत्पश्चात आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी उपकरणों समेत समस्त व्यवस्थाओं का निरंतर कार्य करते रखना सुनिश्चित करें।
इसके बाद उन्होंने कोविड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर कोरोना केसों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने एवं पालन करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कक्ष, सी विजिल के कक्ष तथा वहां अाई
शिकायतों कि जानकारी प्राप्त कर कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों पर समय से कार्रवाई हो इसलिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इस दौरान उनके साथ डीएम श्री विनीत तोमर, एडीएम श्री शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम श्री अनिल चन्याल, सहायक परियोजना निदेशक विमी के, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के कुमाऊं में मनाए जाने वाला सातू आठू गमरा बिरूड़ पंचमी पर्व महिलाओं द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999