नैनीताल
.
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जनपद के सभी पेंशनर्स से राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) का लाभ लिये जाने अथवा न लिये जाने के विकल्प पूर्व में मंागे गये थे। उन्होंने बताया कि ऐसे पेंशनर्स जिन्होने पहली विज्ञप्ति के उपरान्त भी अभी तक विकल्प पत्र नही भरा है और जो इस योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, उन्हें राज्य स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सम्मिलित नही होने का विकल्प प्रस्तुत करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
. इस सम्बन्ध में मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशन धारकों से अनुरोध किया है कि
योजना में सम्मिलित नहीं होने हेतु अपना विकल्प पत्र 01 माह के भीतर स्वंय अथवा
सम्बन्धित कोषागार अथवा अपने आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से
आईएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर सकते है तथा अधिक जानकारी हेतु राज्य
स्वास्थ्य प्राधिकरण के टोल फ्री न0 155368 पर सम्पर्क कर सकते है।
. ऐसे राजकीय पेंशनर्स जो निर्धारित अवधि में योजना में सम्मिलित नहीं होने हेतु
विकल्प पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उन्हें यह मानते हुये कि वह इस योजना में बने
रहना चाहते है, उन्हें योजना में शामिल मानते हुये 1 जनवरी 2021 से अंशदान की
मासिक कटौती की जायेगी।
. राजकीय पेंशनर्स द्वारा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत दिये गये विकल्प
पर परिवर्तन हेतु पुर्नविचार नही किया जायेगा।
. ऐसे पेंशनर्स जो योजना का लाभ नहीं लेने का विकल्प देगें, उनके गोल्डन कार्ड को
निरस्त कर दिया जायेगा और वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं
होगें।
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल- 81715-55477