राज्य के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार को घेरा और गंभीर आरोप लगाए। प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड में आई आपदा के बाद आपदा प्रबंधन को लेकर डबल इंजन को घेरा और भाजपा सरकार पूरी तरह फेल बताया।
प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते दिनो आई आपदा में जानमाल का व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। सरकार के इंतजाम आपदा प्रवाभितों को राहत पहुंचाने में नाकाफी है। गृहमंत्री आपदा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर चले गये, लेकिन उनके द्वारा किसी पैकेज की घोषणा नहीं की गई है। प्रीतम सिंह आपदा प्रभावित ग्राम गंगोली एवं बंडिया नमक फैक्ट्री पहुंचे। प्रीतम सिंह ने यहां आपदा से हुए जानमाल की जानकारी ली।इस दौरान प्रीतम सिंह के साथ रंजीत रावत, तिलकराज बेहड़, शिल्पी अरोरा, संजीव सिंह, पुष्करराज जैन, राजेश प्रताप सिंह, हरीश पनेरू, गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, जितेन्द्र शर्मा, अक्षय बाबा आदि मौजूद रहे।