यहां मासूम को उठा ले गया गुलदार, गांव में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव में 5 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पहुंच गई है। 108 की मदद से शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति चंपावत की बैठक की

जानकारी के अनुसार पौड़ी के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में पाबौ पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि शव को पौड़ी जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  टिहरी- कीर्तिनगर के पास खाई में गिरा वाहन , SDRF ने किया रेस्क्यू

वहीं ग्रामीण बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार ने पहले भी काफी लोगों पर हमला किया है और जिस तरह से आज एक 5 वर्षीय बच्चे पर हमला किया है जिससे उसकी मौत हो गई है। साथ ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बन गया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार और वन विभाग से आग्रह करते हैं कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना दोबारा से ना हो इसको लेकर यहां पर पिंजरे लगाया जाए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999