प्रेमी ने होने वाले पति को भेज डाले अश्लील फोटो, शादी टूटने से आहत युवती ने की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: एक युवती की शादी होने को अभी तीन दिन ही बचे थे कि उसने पहले ही जीवनलीला समाप्त कर दी। हल्द्वानी की रहने वाली लड़की की शादी रानीखेत में एक युवक के साथ तय हुई थी। इसकी जानकारी उसके पूर्व प्रेमी को लग गई। तब उसने लड़की के होने वाले पति व उसके रिश्तेदारों को युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो भेज दी। जिसके बाद शादी टूट गई। घटना से व्यथित युवती ने फांसी लगा जान दे दी।

इसकी सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है जिस समय युवती ने ये कदम उठाया उस समय उनके घर पर कोई मौजूद नहीं था। शादी टूटने के बाद से युवती गुमसुम चल रही थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फंदा काटकर युवती को उतारा।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज, संक्रमण दर 4.55 प्रतिशत

बरात आने के तीन दिन पहले शादी कैंसिल हो गई थी। युवती के घरवालों ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से युवती घर पर ही रह रही थी। बुधवार के दिन उनके घर वाले काम से कही बाहर गए थे। तभी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना 112 पर कॉल करके दी। सूचना पर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती को फांसी से नीचे उतारा। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है

यह भी पढ़ें -  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा ने भी सभी विकास कार्यों के लिए राजीव यादव पीठ थपथपाई

पुलिस ने बताया कि रामपुर रोड निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक महीने पहले युवती की शादी टूट गई थी। वह सिडकुल में काम करती थी। उसी दौरान कोटद्वार निवासी युवक से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। इस बीच युवती की शादी रानीखेत निवासी युवक से तय हो गई। यह खबर जब उसके प्रेमी को लगी तो उसने युवती के होने वाले पति और जेठ को आपत्तिजनक फोटो भेज डाले। इसके बाद दूल्हे पक्ष ने शादी करने को मना कर दिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999