बहन से हुआ था मामूली विवाद, भाईयों ने युवक की बेरहमी से कर दी हत्या

Ad
खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बहन से हुए मामूली विवाद में भाईयों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद भाईयों के साथ बहनें भी फरार है।

भाई और बहनों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या
रूद्रपुर के प्रीतविहार में एक युवक की भाईयों और उनकी बहनों ने मिलकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर यूपी का रहने वाला प्रकाश चौहान से एक बहन की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद युवती के भाई आए और युवक को पीटने लगे।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा के डालकन्या में रात में बन्द कमरे में अँगीठी जलाने से भाभी और नंद की मौत ।

सभी मिलकर घसीटकर उसे अपने घर के अंदर ले गए और घर के अंदर बंद कर बेरहमी से उसकी पिटाई की। शोर सुनकर जब तक पड़ोसी घर के अंदर दरवाजा तोड़ पहुंचे तब कर युवती के भाईयों ने युवक की धारदार हथियार से उसकी जान ले ली।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
बताया जा रहा है कि युवक को घायल देख पड़ोस का ही एक युवक गोद में उठाकर उसे अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में इन वाहनों के लिए यातायात का पुराना नियम ही रहेगा लागू ,

मजदूरी कर अपना गुजारा करता था युवक
गोरखपुर यूपी निवासी प्रकाश चौहान का परिवार प्रीतविहार में 40 साल से रह रहा था। युवक के माता-पिता की मौत कुछ समय पहले ही हो गई थी। कब से युवक अकेले किराए कमरे में रहता है। जो कि मजदूरी कर अपना गुजारा करता है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह ड्यूटी आने के बाद मोहल्ले में घूम रहा था। इसी दौरान उसकी युवती से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें -  यहां स्कूल जा रही नाबालिग किशोरी को बहलाकर उसे अपने पुरुष दोस्त को सौंपकर करवाया दुष्कर्म

आरोपी घर छोड़ कर हुए फरार
पड़ोसियों द्वारा पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाई और बहनें फरार हो चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी चार आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसेक बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999