बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मौके पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक युवक मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करवा रहा था। तभी वहां पर बाइक सवार युवकों ने आकर उस पर तमंचे से फायर झोंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हर्ष चौधरी निवासी रानीपुर अवधूत मंडल आश्रम के पास अपने दोस्तों के साथ बाइक ठीक करवाने के लिए मकैनिक के पास आया हुआ था। इसी बीच एक स्कूटी और बाइकों पर कई युवक सवार होकर पहुंचे। उनमे से एक युवक बाइक से उतरा और हर्ष के पास गया।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जनपद के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र धानाचूली में विधिक साक्षरता की जानकारी दूरस्थ क्षेत्र के लाभार्थियों को पहुॅचाने हेतु साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

फायर झोंक कर बदमाश फरार
बदमाश ने हर्ष के पेट में तमंचा रखा और उसे ले जाने लगा। आरोप है कि जब हर्ष आगे नहीं बढ़ा तो उसने हर्ष पर फायर झोंक दिया । जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। गनीमत रही गोली युवक को नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  होम गार्ड के 10285 पदों ऐसे होगा सिलेक्शन, जानें- फिजिकल टेस्ट के बारे में

आरोपियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999