मंगलौर कोतवाली पहुंची एक युवती ने अकबरपुर झोझा गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर होटल में दुराचार करने और उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उससे आरोपी युवक ने 25 हज़ार भी वसूले थे फिलहाल मंगलौर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।वहीं आरोपी युवक ने भी युवती के खिलाफ ब्लैक मेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।दरअसल दिल्ली निवासी मंगलौर कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 2020 में एक वेबसाइड के द्वारा उसकी दोस्ती अकबरपुर झोझा निवासी एक युवक के साथ हुई थी।
दोस्ती होने के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा और बात शादी तक पहुंच गई। इसी बीच आरोपी युवक ने उसे रुड़की बुलाया जहां वो बस स्टैंड पर पहुंचीं जिसके बाद आरोपी उसे मंगलौर रोड़ पर स्थित एक होटल में ले गया जहां उसने उससे शादी करने का पूरा भरोसा दिलाया। आरोपी ने अपने भरोसे में लेकर उसके साथ होटल में दुराचार किया जिसकी उसने वीडियो भी बना ली। जैसे ही वह अपने घर वापस लौटी तो आरोपी युवक ने उसके मोबाइल पर वीडियो भेजते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
इतना ही नहीं आरोपी ने उससे 25 हज़ार रुपये भी वसूल लिएऔर अब शादी करने से साफ इनकार कर रहा है। पीड़ित युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।वहीं आरोपी युवक ने भी पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह बेकसूर है उसने ऐसा नहीं किया है युवती उसे ब्लैक मेल कर रही है जिसकी जांच होनी चाहिए। इस बाबत मंगलौर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों ओर से तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि युवती की पहले शादी हो चुकी है जिसके पति का निधन हो चुका है।