10 दिनों से लापता युवक का यहां इस हालत में मिला शव

खबर शेयर करें -

रामनगर से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आरही है ।बता दे कि यहां पर पिछले 10 दिनों से लापता मुस्तकीम (42) का शव बृहस्पतिवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगलों में कई टुकड़ों में बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जनप्रतिनिधियों और मौहल्लेवासियों के साथ मिलकर मुस्तकीम के शव को कोतवाली के सामने शव रखकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव किया और मामले की निष्पक्ष जांच कर मुस्तकीम के हत्यारे को पकड़ने की मांग की। इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई।

यह भी पढ़ें -  बीआरपी और सीआरपी की भर्ती के 955 पदों पर अगले माह तक होगी तैनाती, आउटसोर्स से की जाएंगी नियुक्तियां

लोगों ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पहले पुलिस और वन विभाग को ढेला के जंगलों मंे मुस्तकीम के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी मिल गई थी, तो आखिरकार वह उसे ढूंढ क्यों नहीं पायीं। लोगो ने बताया कि 10 दिन से गायब मुस्तकीम की लोकेशन ढेला के आसपास देखी गयीं थी। जिस पर उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस और वन विभाग को सूचित किया था।

यह भी पढ़ें -  पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की 102 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसमें एक नया एयरपोर्ट बनाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

इसके बाद बीते दिन ढेला के जंगलों में मुस्तकीम का मोबाइल, कपड़े, बीड़ी -माचिस और चप्पल मिल गये थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और वन विभाग ने मुस्तकीम को ढूंढने मे ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली। अगर ढंग से खोजबीन की होती तो आज मुस्तकीम जिंदा होता। वहीं सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मुस्तकीम को बाघ ने मारा है या उसकी हत्या की है। शुक्रवार की सुबह सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मुस्तकीम की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। मुस्तकीम ढेला स्थित किसी रिसोर्ट में पत्थर घिसाई का कार्य करता था

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस छोड़ रहे हैं हरीश रावत! इस फोटो से मची हलचल

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव करने वालों में जकरिया मस्जिद के सदर हाजी सुलेमान, सभासद मौहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी, कांग्रेस नेता ताइफ खान, समाजसेवी सोहराब सैफी, पूर्व सभासद शिलपेंद्र बंसल, जावेद खान, भाजपा नेता नदीम अख्तर, सभासद प्रतिनिधि मौहम्मद मुस्तकीम, सभासद गुलाम सादिक, आप की खिदमत के अध्यक्ष शोएब कुरैशी, सभासद राजा सलमानी, पूर्व सभासद नदीम कुरैशी, आफाक क़ुरैशी, रईस, दिलशाद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999