धारचूला से गुमशुदा नाबालिग युवती को दौराने चैकिंग सकुशल किया बरामद

खबर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से गुमशुदा नाबालिग युवती को दौराने चैकिंग किया सकुशल बरामद

आज दिनांक 05/05/2021 को SSI हेम तिवारी कोतवाली धारचूला जनपद पिथौरागढ़ द्वारा जरिए फोन द्वारा थानाध्यक्ष काठगोदाम को सूचना दी कि एक बालिका उम्र 16 वर्ष निवासी धारचूला जनपद पिथौरागढ़ जो आज सुबह करीब 5 बजे से अपने घर धारचूला से गुमशुदा है एवम उसकी तलाश का अनुरोध किया गया।उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा स्वयं तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी मल्ला काठगोदाम बैरियर पर पुलिस टीम काठगोदाम के साथ मिलकर चैकिंग की गई। दौराने चैकिंग एक ट्रेवलर वाहन नंबर UK 04 T A 7274 में एक उक्त हुलिये की बालिका दिखाई दी, जोकि तस्दीक करने पर थाना धारचूला से संबंधित गुमशुदा थी उक्त गुमशुदा को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी मल्ला काठगोदाम में नियुक्त महिला होमगार्ड कमला देवी व कास्टेबल कैलाश रावत की सुरक्षा में थाना काठगोदाम भेजा गया। उक्त गुमशुदा के परिजनों तथा व0उ0नि0 हेम तिवारी कोतवाली धारचूला को उक्त संबंध में अवगत करवाया गया। तत्पश्चात गुमशुदा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर होगी 200 डॉक्टर की तैनाती

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999