केवल 30 रुपए के पीछे दुकानदार की हत्या, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Ad
खबर शेयर करें -

कुछ मामले वाकई डरा देते हैं और ये विश्वास कराते हैं कि सहनशीलता का युग अब खत्म होने को है। डीडीहाट तहसील के गांव से बेहद दुखद खबर सामने आई है। केवल 30 रुपए के चक्कर में एक दुकानदार की हत्या की गई है। उसकी पत्नी भी मारपीट के बाद से घायल है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने महिला पर किया हमला, पलटकर दरांती से महिला ने दिया जवाब


जानकारी के मुताबिक बीते दिन ननपापो गांव निवासी 50 वर्षीय प्रह्लाद सिंह पुत्र धनराज सिंह अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ दुकान पर मौजूद थे। उनकी परचूनी की दुकान डीडीहाट से पांच किमी दूर घोरपट्टा में स्थित है। थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे अटल गांव निवासी सोबन राम के साथ प्रह्लाद सिंह की बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। आरोप है कि इसी दौरान सोबन राम ने प्रह्लाद सिंह पर लाठी से प्राहर किया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने बीच बचाव किया को उसको भी चोट लग गई। पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घायल पत्नी को डीडीहाट अस्पताल से जिला अस्पताव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  हरीश रावत ने इस मामले में उठाई आवाज, बोले-कैसा घोर कलयुग है भाजपा के राज में…?


राजस्व उप निरीक्षक राहुल सिंह परिहार ने जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस डीडीहाट के अनुसार आरोपी सोबन राम को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने दुकानदार द्वारा 30 रुपए ना देने के पीछे हत्या की बात कही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। बता दें कि प्रह्लाद की एक बेटी और एक बेटा है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ के लोकार्पण का मामला,पूर्व मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करेंगे रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ भट्ट
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999