
किच्छा क्षेत्र में बहने वाली हसली नदी में एक युवक बह गया। उसकी तलाश को अभियान चलाया गया। उसका शव बरामद नही हो पाया। पुलिस के मुताबिक भनोली अल्मोड़ा निवासी कुंदन राम बंडीया सिरोली कला स्थित कैंटीन में काम करता। मंगलवार रात लगभग 10 बजे वह ड्यूटी कर हसली नदी पार कर कमरे में जा रहा था। हसली नदी में बहाव तेज होने की वजह से पुल पार करते हुए कुंदन का पैर फिसल गया। वह नदी में बह गया। घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश शुरू की। रात में अंधेरा होने की वजह से अभियान रोक दिया गया। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया, लेकिन युवक का देर शाम तक पता नहीं चल पाया। युवक के परिजन बेहद परेशान हैं।