कोरोना के नए वेरिएंट ने ली यहां पर पहली जान

खबर शेयर करें -

कोरोनावायरस का नया वेरिएंट अब धीरे-धीरे अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और लोगों की जान लेने का सिलसिला इस बार इसके द्वारा पहला मामला सामने आ गया है बता दें कि ओमिक्रोन ने ब्रिटेन में पहली जान ले ली है। ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका के रिसर्चर्स की एक स्टडी में दावा किया गया है कि अगर सावधानियां नहीं बरती गईं, तो ब्रिटेन में अप्रैल तक 25 से 75 हजार मौतें हो सकती हैं।ब्रिटेन पहले से ही कोरोना के बढ़ते केसेज से जूझ रहा है। वहां बढ़ते केसेज के बाद गत दिवस को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश को संबोधित कर दिसंबर अंत तक 18+ आबादी को बूस्टर डोज देने का टारगेट सेट किया है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 5 दिन मौसम रहेगा साफ, सर्दी में होगा इजाफा

इधर भारत में ओमिक्रोन धीरे—धीरे बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में गत दिन को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं। वहीं, गुजरात के सूरत में 1 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। बताया जा रहरा है कि संक्रमित हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है। इसके साथ ही देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस अब 41 पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें -  युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में वार्ड 36 कुमाऊँ कॉलोनी हल्द्वानी में पार्षद वार्ड 36 श्रीमती चम्पा देवी की अध्यक्षता में युवा बेरोजगार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

इससे पहले रविवार को 5 राज्यों में 5 नए केस मिले। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को UK से कोच्चि लौटा था। वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को ओमिक्रॉन के पहले और कर्नाटक में तीसरे केस की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999