नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक और हाईस्कूल छीनीगोठ टनकपुर (चम्पावत) के शिक्षक त्रिलोचन जोशी मादक पदार्थाे रहित समाज निर्माण के लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने काठगोदाम के शिव प्रिया बैंकट हाल में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन से आजीवन
नशीले पदार्थों से दूर रहने तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प पत्र भरवाकर नशा हटाओ और बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश दिया। यहां रूडकी निवासी हरीश चंद्र जोशी की सुपुत्री और पिथौरागढ़ निवासी घनश्याम तिवारी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में पहुचकर नशा मुक्ति का सन्देश दिया तथा नव दंपत्ति से नशा हटाओ और बेटी बचाओ का संकल्प पत्र भरवाया।
वर देवेश तिवारी और वधू ज्योति ने वर माला के दौरान आजीवन नशीले पदार्थाे से दूर रहने तथा बेटी बचाने का संकल्प लिया तथा अभियान को सहयोग देने का वादा किया। अभियान संयोजक त्रिलोचन जोशी का मानना है शादी विवाह के अवसर पर मादक पदार्थ परोसने से परहेज करना आवश्यक है। नशामुक्त समाज ही बेटियो के जन्म और संरक्षण को बढावा देता है। नशामुक्त होकर ही आगामी भविष्य को
संस्कारवान बनाया जा सकता है। नव विवाहित जोड़े का इस प्रकार से नशामुक्ति का संकल्प लेना समाज को प्रेरित करने मे सहायक हो सकता है। उन्होंने कहा
कि जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिये सभी सदस्यों का नशामुक्त होना जरूरी होता है। विषैले पदार्थाे से रहित उत्तराखंड बनाने के लिए हर
व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर रेखा जोशी, मोहन चंद्र, जीवन उपाध्याय, मनोहर जोशी, विवेक जोशी, विष्णु दत्त तिवारी,
संगीता सिंह, गिरीश जोशी, मयंक तिवारी, मीना जोशी, हरीश चंद्र पाण्डेय, केशव दत्त तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।