हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में बन रहे नए अस्पताल को शासन द्वारा दिए गए इतने करोड़ रुपए

खबर शेयर करें -

कुमाऊं की लाइफ लाइन हल्द्वानी को कहा जाता है तो इसमें काफी ज्यादा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी जाता है। अब हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बन रहे नए अस्पताल के लिए 25 करोड़ रुपए और मिले हैं।


बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 56 करोड़ से प्रस्तावित 150 बेड के नए अस्पताल के लिए शासन द्वारा 25 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कॉलेज परिसर में 2 साल पहले से 150 बेड का नया अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए पहले भी 31 करोड़ रुपए जारी हो चुके थे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सैनिटोरियम से नव निर्माणाधीन बाईपास का किया निरीक्षण ,यह अधिकारी रहे मौजूद

अब इस नए अस्पताल के लिए शासन ने 25 करोड़ रुपए और जारी कर दिए हैं। लाजमी है कि इस धनराशि से अस्पताल के काम को और तेज़ी मिलेगी। गौरतलब है कि निर्माण 2023 तक पूरा होना है। इसके अलावा आपको बता दें कि कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें और बढ़ाने की भी कवायद काफी तेजी से चल रही है।

यह भी पढ़ें -  बीआरपी और सीआरपी की भर्ती के 955 पदों पर अगले माह तक होगी तैनाती, आउटसोर्स से की जाएंगी नियुक्तियां


मौजूदा समय की बात करें तो कॉलेज में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। जिसमें 50 सीटें बढ़ाने को भवन से लेकर संसाधन जुटाए जाने हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण जोशी ने बताया कि नए अस्पताल बन रहा है। साथ ही एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के क्रम में संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999