कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची देहरादून, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें -

कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंची हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, करन माहरा, विजयपाल सजवाण के अलावा कई और बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शैलजा के सामने कई चुनौतियां
बता दें प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद ये कुमारी शैलजा का पहला उत्तराखंड दौरा है। उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की सभी चुनौतियों का सामना करेगी।

यह भी पढ़ें -  यूजीसी-एचआरडीसी-केयू रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन का समापन

congress
कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची देहरादून, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है। इस चुनौती का भी कांग्रेस सामना करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisement